मुंबईः मशहूर लेखिका और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपनी हाजिरजवाबी और अपने व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। वो अपने जमाने के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी थी। ट्विंकल ने भी करीब 13 साल फिल्मों में काम किया लेकिन जब उन्हें महशूश होने लगा कि वह एक सफल एक्ट्रेस नहीं बन सकती हैं , तो उन्होंने अभिनय से किनारा कर लिया। हालांकि ट्वींकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय बनी रहती हैं। अब हाल ही में ट्वीकल खन्ना ने एक शो के दौरान दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान संग बातचीत कर अपने साथ घटी हुई कई घटनाओं का खुलाशा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह एक फिल्म निर्देशक ने उनके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की थी।
जानिए किस तरह ट्वींकल खन्ना ने की थी फिल्म निर्देशक की बोलती बंद
दरअसल वहीदा ने उन्हें बताया कि निर्देशक राज खोसला ने उनके साथ खराब व्यवहार किया था। इस पर ट्विंकल ने भी बताया था कि जब वो फिल्मों में काम कर रही थीं तो एक निर्देशक ने उनके साथ भी कुछ ऐसा ही व्यवहार करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने पलट कर ऐसा जवाब दिया कि ना तो निर्देशक ने उनसे दोबारा बात की और ना ही किसी फिल्म में कास्ट किया।
ट्विंकल ने कहा कि, ‘मैं एक सीन का शॉट देने के लिए सफेद कुर्ते में थी और बारिश का गाना करने के लिए तैयार थी। तभी वहां निर्देशक गुरुदत्त की तरह शॉल लपेटकर आए और बोले- अगर मैं तुम्हें मंदाकिनी की तरह सीन करने को कहूं तो तुम क्या कहोगी?’ ट्विंकल ने कहा कि, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं दो चीज कहूंगी पहली बात तो साफ इनकार और दूसरी बात ये कि आप राज कपूर नहीं हैं’।
ट्विंकल बताती हैं कि उनके इस जवाब को सुनकर निर्देशक दोबारा उनसे कुछ बोले नहीं। बता दें कि अभिनेत्री ने फिल्म ‘मेला’ में बारिश के गाने पर डांस किया था जिसका निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था और शॉल ओढ़ने के लिए वो बहुत मशहूर थे। ट्विंकल का कहना था कि उस निर्देशक ने उन्हें किसी फिल्म में दोबारा काम नहीं दिया था।
आपको बताते चले कि फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की भूमिका को आज भी याद किया जाता है। फिल्म में मंदाकिनी ने काफी बोल्ड सीन दिए थे।इस सीन में मंदाकिनी केवल सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें उन्हें झरने के नीचे खड़े होना था। इस सीन को राज कपूर ने सेंसर बोर्ड में कैसे पास कराया इसके बारे में लोगों को आज भी जानकारी नहीं है।