उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी या यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिए है। कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों का परिणाम जारी हो गया है। कक्षा 12वीं का परिणाम देखने की लिंक एक्टिव हो गई है। वहीं 10वीं का परिणाम देखने की लिंक 5.30 बजे एक्टिव होगी। विद्यार्थी अपना परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से बारहवीं में 62,506 उम्मीदवारों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। वही उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं के 82,238 अभ्यर्थियों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.88 प्रतिशत बच्चे पास रहे है। कक्षा 12वीं के कुल 26,09,501 छात्रों में से 25,54,813 छात्रों ने यूपी बोर्ड 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है। दूसरी तरफ हाईस्कूल के परिमाण में इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 फीसद रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
स्पैम वेबसाइटों से बचे अभ्यार्थी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज दोपहर 3.30 बजे यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2021 की घोषणा करने वाली है। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करते समय ज्यादातर छात्र स्पैम वेबसाइटों पर पहुंच जाते हैं। स्पैम वेबसाइटों में मैलवेयर होते हैं जो आपके डिजिटल डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके द्वारा छात्रों को स्पैम वेबसाइटों से बचने की चेतावनी दी जा रही है। स्कोर की जांच करने के लिए upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.amarujala.com पर जाएं।
बताते चले कि इस साल, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 29,94,312 छात्रों को उनका हाई स्कूल रिजल्ट 2021 और 26,09,501 छात्रों को इंटर रिजल्ट 2021 मिलेने वाला है।