लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही फिर से स्कूल खुल सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा है, जिसे आज मंजूरी मिल सकती है।
दरअसल, कोरोना महामारी के देश में फैलने के बाद लंबे समय से स्कूल, कॉलेज बंद हैं। अब इस महामारी का प्रकोप कम होने के बाद देश में फिर से स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं।
राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोला जा चुका है। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से स्कूलों के खोले जा सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएम योगी ने शिक्षा विभाग को स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही विभाग ने स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी हैं।