City NewsUttar Pradesh

सोते समय योगी के मंत्री को चूहे ने काटा, सांप की आशंका में अस्पताल में हुए भर्ती

बांदा । उत्तर प्रदेश सरकार में खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव को बीती रात चूहे ने काट लिया । तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय बांदा ले जाया गया । जहां पूरी रात चिकित्सालय के सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी जागकर बेहतर इलाज किया। सुबह राज्यमंत्री को आराम मिला ,तब जाकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के लोगों ने राहत की सांस लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के अलावा सभी अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे । जानकारी के मुताबिक जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बांदा पहुंचे थे । मंत्री श्री यादव रात में सरकारी गेस्ट हाउस में सो रहे थे ,इसी बीच देर रात चूहे ने उन्हें काट लिया। शुरू में उन्हें लगा कि उन्हें सांप ने काटा है लेकिन बाद में पता चला कि वो चूहा था।

इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। रात में ही पूरा प्रशासनिक अमला गेस्ट हाउस पहुंच गया और राज्यमंत्री को जिला चिकित्सालय ले जाया गया । जहां इलाज के उपरांत आज रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH