मथुरा| वृंदावन में बन रहे सबसे ऊंचे मंदिर चंद्रोदय मैं बराबर इंफिनिटी ग्रुप के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट कृष्ण भूमि पर बोला बदमाशों ने धावा निजी सुरक्षा गार्डों के साथ की मारपीट गनमैन की एक बंदूक भी ले गए बदमाश एक अन्य घायल गार्ड को कराया अस्पताल में भर्ती मामला थाना कोतवाली वृंदावन के अक्षय पात्र स्थित चंद्रोदय मंदिर परिसर का है।
पुल्स की माने तो लुटेरों ने देर रात्रि या सुबह भोर में बनाया होगा बिल्डिंग को निशाना। नवनिर्मित सोसायटी स्टोर को बनाया चोरों ने निशाना चोरी किये गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,लुटे गए माल की कुल कीमत का आंकलन खबर लिखे जाने तक नही हो सका था।
मौके पर जिला पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद ,स्थानीय वृन्दावन थाना पुलिस जांच में जुटी।घायल गार्ड को उपचारार्थ सौ शैया युक्त सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार व कुछ समय ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डॉक्टरों ने गार्ड को डिचार्ज देकर छुट्टी कर दी।
वहीं इलाका पुलिस गार्ड,गनमैन और कम्पनी कर्मचारियों से कर रही पूछताछ ,मामले की तहरीर खबर लिखे जाने तक दर्ज नही हो सकी थी हालांकि स्थानीय पुलिस ने आस पास के इलाकों में रेकी कर तफ्तीश करना शुरू कर दिया है। मथुरा से वरिष्ठ पत्रकार द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट।