Uttar Pradesh

मण्डी परिषद द्वारा 374.62 किमी मार्गों का गड्ढ़ामुक्त/नवीनीकरण कार्य पूरा कराया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा संचालित गड्ढ़ामुक्तिकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक 374.62 कि0मी0 मार्गों का गड्ढ़ामुक्त एवं नवीननीकरण का कार्य कराया गया।

मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार गड्ढ़ामुक्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक कुल 10680.79 कि0मी0 सम्पर्क मार्गों का गड्ढ़ामुक्त एवं नवीनीकरण का कार्य कराया गया। जिन पर 1228 करोड़ रूपये का व्यय मण्डी परिषद द्वारा किया गया।

मण्डी परिषद किसानों के हितों के लिए सत्त प्रयन्तशील है। सम्पर्क मार्गों के कार्य पूर्ण होने से किसान अपने उत्पाद को सुगमता से मण्डियों में लाकर विक्रय कर सकते है तथा अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि भी कर सकते है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH