Top NewsUttar Pradesh

यूपी के 7 जिले हुए कोरोना मुक्त, सीएम योगी बोले- वैक्सीनेशन और तेज़ किया जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 07 जनपदों- अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, शामली व श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। यह स्थिति संतोषजनक है। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग टीकाकरण की दोनों डोज ले चुके हों, उन्हें छूट दी जा सकती है। सड़क/वायु/रेल मार्गों के अलावा निजी साधनों से आ रहे लोगों के लिए भी यह नियम लागू किए जाएं।

योगी ने कहा कि कोरोना महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। 03 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव RT-PCR की रिपोर्ट अनिवार्य की जाए। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16.83 लाख से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में 2,54,771 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 69 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.02% रही।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करने की आवश्यकता है। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक प्रदेश में 4.03 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है। ब्लॉक प्रमुखों के शांतिपूर्ण निर्वाचन के उपरांत अब सौहार्दपूर्ण तरीके से शपथ ग्रहण के प्रबंध किए जाएं। ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज तथा गृह विभाग परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए शपथ ग्रहण के लिए व्यवस्था करें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH