Top NewsUttar Pradesh

बरेली एयरपोर्ट पर अब एक साथ खड़े हो सकेंगे दो विमान, बनेगा एक और एप्रन

लखनऊ। बरेली एयरपोर्ट पर नए विमान की व्यवस्था ना होने और उसके संचालन में पड़ने वाली बाधा जल्द दूर हो सकती है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली एयरपोर्ट पर एक और एप्रन बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों और देश के प्रमुख शहरों के लिए भी डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू होने की संभावना जताई है।

बता दें कि प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने विजबिलिटी अध्ययन कराने का सुझाव दिया। इसके अलावा बरेली एयरपोर्ट में एक और एप्रन बनाने को कहा ताकि दो विमान एक साथ खड़े हो सकें। बता दें कि बरेली एयरपोर्ट पर अभी एक ही एप्रन है, जो कि त्रिशूल एयरबेस के अधीन है। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से वहां रात में एयर बेस को खड़ा नहीं किया जा रहा है।

बता दें कि दूसरा एप्रेन बनने से वहां रात में भी विमान ठहर सकेंगे। जो सुबह अपने तय स्थान की ओर प्रस्थान करेंगे। इससे हवाई सेवा, जो अभी छह घंटे तक ही सीमित है, वह सुबह से शाम पांच बजे तक करीब 11 घंटे उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी समेत प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी हवाई सेवा मुहैया होने की उम्मीद है। यही नहीं नया एप्रन बनने से लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH