बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान के लाहौर में हुए आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन से अपनी सहानुभूति जताई। शी ने कहा, मैं चीन सरकार, चीनी लोगों और अपनी ओर से इस हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि चीन किसी भी रूप में आतंकवादी हमलों की कड़े रूप में निंदा करता है।
शी ने कहा, आतकंवाद से निपटने, क्षेत्र में स्थिरता लाने और लोगों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को चीन का पूरा सहयोग प्राप्त है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के लाहौर के सार्वजनिक पार्क में रविवार शाम को आत्मघाती बम विस्फोट में 72 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में सर्वाधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है। इस हमले में 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।