Video

सपा सरकार के खिलाफ शिक्षा मित्रो व किसान मित्रो ने आन्दोंलनात्मक रूप अपनाया

2007 की सपा सरकार द्वारा तत्कालीन मन्त्री मुलायम सिंह प्रदेश के प्रत्येक
ग़ाव के किसानो के वास्ते शिक्षा मित्रो का चयन किया था जिसमे की 53 हजार लोगो
को इस पद पर बैठाया गया जिसमे की राज्य सरकार अपने कोष से 1000 मानदेय व 200
रूपये यात्रा भत्ता देती थी जिसे 2007 की अगली बसपा ने किसान मित्र योजना को
बंद कर दिया जिससे ये सभी आथिक तंगी के मुहाने पर आ गए साथ ही इस सरकार ने
2012 में पुनः बहाल करने की घोषणा की थी और इसी वादे पर इस सभी ने मुलायम सिंह
के वादे पर वोट दिया था

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht