NationalTop News

जेटली करेंगे आज सरकारी बैंकों के तिमाही कामकाज की समीक्षा

जेटली

जेटलीनई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को सरकारी बैंकों के तिमाही कामकाज की समीक्षा करेंगे। वह सिर्फ विभिन्न वित्तीय समेकित योजनाओं की समीक्षा ही नहीं, बल्कि पूरी बैंकिंग प्रणाली पर भी गौर फरमाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस बैठक में छह जून को हुई पिछली समीक्षा बैठक के सुझावों पर भी विचार किया जाएगा। पिछली बैठक में गैर निष्पादित संपत्तियों, बुरे कर्ज, कर्ज और बैंकों के विस्तार एवं संकुचन आदि की समीक्षा की गई थी।

बैठक में इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि किस तरह बैंकिंग प्रणाली को सशक्त बनाया जाए। इसके साथ ही जरूरी मुददें पर तीव्र गति से फैसले लेने को भी प्रोत्साहन देने पर विचार-विमर्श होगा।

जेटली ने पिछली बैठक के बाद कहा था, “बैंकों को सशक्त बनाने, एक अनुकूल माहौल में कामकाज करने के लिए विभिन्न सुझाव आए हैं। सरकार इस संदर्भ में बैंकों को सहयोग देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

=>
=>
loading...