IANS News

विपक्ष के नेता सांचेज स्पेन के नए प्रधानमंत्री

मैड्रिड, 1 जून (आईएएनएस)| स्पेन में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव में पॉपुलर पार्टी को सत्ता से हटाकर संसद का मत हासिल करने वाले विपक्षी राजनीतिक दल सोशलिस्ट पार्टी के नेता प्रेडो सांचेज देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।

एफे न्यूज के अनुसार, निचले सदन की कुल 350 सीटों में से बहुमत के लिए जरूरी 176 सीटें हासिल करने के तुंरत बाद सांचेज (46) प्रधानमंत्री बन गए।

विभिन्न दलों के अनौपचारिक गठबंधन वाले विपक्ष ने 2011 में प्रधानमंत्री बने मैरिआनो राजॉय और उनकी सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी पॉपुलर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के रिश्वतखोरी, गबन, धोखाधड़ी, सार्वजनिक धन का दुरुपयोग, हवाला, कर संबंधित अपराध सहित अन्य अपराधों में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें सत्ता से हटाने का निर्णय लिया।

बीबीसी के अनुसार, राजॉय आधुनिक स्पेन के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव से अपदस्थ किया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए सांसदों को बताया कि स्पेन को पहले से बेहतर बनाने के बाद विदा लेना सम्मान की बात है।

=>
=>
loading...