IANS News

हास्य कलाकार का दावा, ट्रंप ने फोन पर उससे बात की

वाशिंगटन, 30 जून (आईएएनएस)| एक हास्य कलाकार ने दावा किया है कि उसने सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज होने का नाटक कर एयरफोर्स वन में सवार होने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर कई मिनटों तक बात की। हास्य कलाकार जॉन मेलेंडेज ने कहा कि उसने सीनेटर मेनेंडेज और एक फर्जी सहायक होने का दावा किया। उसके बाद उसने राष्ट्रपति के दामाद जेरेड कुशनर से बात की और गुरुवार को ट्रंप ने उसे फिर से फोन किया।

शटरिंग जॉन के नाम से मशहूर मेलेंडेज ने शुक्रवार को सीएनएन को बताया, मैं हैरान था..मेरा मतलब हमने बेवकूफों वाली हरकत की थी, मैं एक हास्य कलाकार हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि हमें आधे घंटे में एयरफोर्स वन से कुशनर और ट्रंप का फोन आएगा।

मेनेंडेज न्यूजर्सी से एक डेमोक्रेटिक सीनेटर हैं और लंबे समय से आव्रजन सुधारों के प्रचारक रहे हैं।

मेलेंडेज ने राष्ट्रपति के साथ बातचीत को रिकॉर्ड कर अपने पॉडकास्ट पर अपलोड कर दिया। इस तथाकथित कॉल की शुरुआत में ट्रंप मेनेंडेज को संघीय भ्रष्टाचार मामले में रिहा होने पर बधाई देते हुए सुनाई दे रहे हैं। ट्रंप ने कहा, आप एक बहुत कठिन समय से गुजरे हैं और मुझे नहीं लगता है यह एक बहुत उचित स्थिति है। लेकिन बधाई हो।

सीनेटर पर राजनीतिक प्रभाव के बदले फ्लोरिडा के एक नेत्र चिकित्सक से उपहार लेने का आरोप था।

=>
=>
loading...