Science & Tech.

14 सितम्बर को होगी विश्व रोबोट ओलम्पियाड की क्षेत्रीय प्रतियोगिता

विश्व रोबोट ओलम्पियाड 2016, सिटी मांटेसरी स्कूल, आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊworld robot olympiyad
विश्व रोबोट ओलम्पियाड 2016, सिटी मांटेसरी स्कूल, आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ
world robot olympiyad

लखनऊ। विश्व रोबोट ओलम्पियाड 2016 जो इस वर्ष भारत में होना है उसकी लखनऊ क्षेत्रीय प्रतियोगिता 14 सितम्बर, 2016 को सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक सिटी मांटेसरी स्कूल के गोमती नगर कैंपस के प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी। इसका उद्घाटन डॉ. जगदीश गाँधी, फाउंडर मैनेजर, सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा सुबह 11 बजे किया जायेगा जबकि सायं 5 बजे आयोजित होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एए विद्यार्थी, निदेशक, अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संसथान, लखनऊ होंगे।

इसमें 15 टीमें भाग ले रही हैं जैसे कि सिटी मांटेसरी स्कूल, आर. जैपुरिया, सेंट जोसफ लखनऊ एवं कानपुर, डीपीएस, काल्विन तालुकदार, एसकेडी इत्यादि यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संस्तुती की जाएगी, इच्छुक दर्शक या विद्यार्थीगण जो इसे देखना चाहें, वे आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के शिक्षण प्रकोष्ठ, दूरभाष नं. 0522 2321804 में संपर्क कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रवेश निशुल्क होगा. यह प्रतिहोगिता राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद्, संस्कृति मत्रालय, भारत सरकार एवं इंडिया स्टेम फाउन्डेशन द्वारा सिटी मांटेसरी स्कूल के साथ मिलकर आयोजित की जा रही है।

=>
=>
loading...