IANS News

अगरतला में बांग्लादेश का ‘राष्ट्रीय शोक दिवस’ मनाया गया

अगरतला, 15 अगस्त (आईएएनएस)| बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग ने यहां बुधवार को बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 43वीं पुण्यतिथि पर देश का ‘राष्ट्रीय शोक दिवस’ मनाया।

बांग्लादेश सहायक उच्चायोग की तरफ से इस अवसर पर दिनभर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बांग्लादेश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री के संदेश पढ़े गए।

बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त शखावत हुसैन ने कहा कि 1975 में इसी दिन सैन्य अधिकारियों के एक समूह ने रहमान की निर्दयता से हत्या कर दी थी।

हुसैन ने कहा, बंगबंधु की पत्नी, बेटों, और बहुओं की भी नरसंहार के दौरान हत्या कर दी गई थी। दुनिया के इतिहास में यह सबसे जघन्य नरसंहार था। शेख मुजीब के करीबी 16 अन्य की भी उनके धानमंडी स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने कहा कि बंगबंधु की बेटियां -मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना, और शेख रेहाना- बच गई थीं, क्योंकि हत्याकांड के समय दोनों विदेश में थीं।

=>
=>
loading...