IANS News

इम्तियाज को पत्रकार रहे पटकथा लेखक की तलाश

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्मकार इम्तियाज अली ने कहा कि वह एक अच्छे पटकथा लेखक की तलाश में हैं, जो पहले एक पत्रकार भी रह चुका है। दरअसल, वह मीडिया पर फिल्म बनाने का विचार है।

इम्तियाज ने गुरुवार को यहां अपने फिल्मकार भाई साजिद अली के साथ आगामी प्रोडक्शन ‘लैला मजनू’ के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।

इससे पहले इम्तियाज ने उल्लेख किया था कि वह मीडिया पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राजकुमार हिरानी ने ‘संजू’ में मीडिया के बारे में बहुत सारी चीजें दिखाईं, लेकिन असल में मेरे पास एक कहानी है और मैं इसे विकसित करना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, इसके लिए, मुझे एक अच्छे पटकथा लेखक की जरूरत है, जिसने पहले पत्रकार के रूप में काम किया हो, उसी के द्वारा कहानी विकसित करना अच्छा होगा।

आगामी फिल्मों के बारे में इम्तियाज ने कहा, अभी तक, मैंने चार कहानियां लिखी हैं और उनमें से, मैंने यह नहीं चुना कि कौन-सी बनानी है। इसलिए, मैं उस प्रक्रिया के बीच में हूं।

इम्तियाज ने इससे पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘जब हैरी मेट सेटल’ का निर्देशन किया था।

उन्होंने अपने भाई द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘लैला मजनू’ प्रस्तुत की। यह 7 सितंबर को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...