NationalTop Newsमुख्य समाचार

12 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को मोदी का तोहफा, अब सीधे मिलेंगे 6 हजार रु

2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बजट के ज़रिये किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की जाएगी जिसको 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा। देश में करीब 12 करोड़ छोटे किसान हैं, इस योजना के तहत छोटे और सीएंट किसानो को हर साल 6 हज़ार की आर्थिक मदद मिलेगी जो 3 किश्तों में किसानों को दी जाएगी। वित्त मंत्री पियूष गोयल का कहना है कि 2 हेक्‍टेयर जमीन वाले लघु सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपए सरकार द्वारा मुहैया कराए जाएंगे। इसके साथ ही किसानों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ भी मुहैया कराए जायेंगे। ‘नेशनल डिसास्टर रिलीफ फण्ड’ के तहत किसानों की मदद भी की जाएगी। आपदा की स्थिति में फसल ख़राब हो जाने पर ब्याज 5 % की छूट मिलेगी। इस योजना को कृषि विशेषज्ञ स्वामीनाथन अय्यर ने अच्छी पहल करार दिया।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava