Uttar Pradeshमुख्य समाचार

शर्म करो! चुनाव प्रचार के लिए Congress ने किया बच्चो का इस्तेमाल, प्रियंका के सामने मोदी को लेकर लगाए गाली वाले नारे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हाल ही में प्रियंका अमेठी पहुंची जहां वो तिलोई गांव में जनसंपर्क कर रही थीं। जनसंपर्क के दौरान प्रियंका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो बच्चों के बीच खड़ी हैं और उनके सामने बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ‘चौकीदार चोर हैं’ के नारे लगाए। इन नारों के बीच प्रियंका हंसती हुई नज़र आई।

इन नारों के बाद बाचों ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक नारे लगाएं शुरू कर दिए जिसपर प्रियंका ने उन्हें पहली बार में ही रोकने की बजाय दो बार सुना और फिर कहा- ‘‘ये वाला नारा अच्छा नहीं लगा। अच्छे बच्चे बनो।’’ इसके बाद बच्चों ने ‘राहुल गांधी’ जिंदाबाद के नारे लगाए।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से ‘चौकीदार चोर है’ का जिक्र करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी। अब उसके बाद प्रियंका के इस आपत्तिजनक वीडियो कांग्रेस आलोचना का शिकार हो सकती है। इस वीडियो में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कुछ बच्चे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ समेत कुछ आपत्तिजनक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों की सीमित समझ को ध्यान रखते हुए उनकी बातों को तो फिर भी नजर अंदाज किया जा सकता है लेकिन ये सवाल जरूर उठ रहे हैं कि आखिर बच्चों को ऐसे नारे किसने सिखाएं और प्रियंका गांधी के सामने इन्हें बोलने के लिए किसने कहा।

सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि जब राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से नारों के लिए फटकार लगाई गई है तब कांग्रेस बच्चों से इस तरह के नारे लगवाकर क्या साबित करना चाहती है। बच्चों की सियासी और कानूनी समझ बेहद सीमित होती है और समझा-बहलाकर उनसे इस तरह के काम करवाए जा सकते हैं।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava