Entertainment

नहीं रहा नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन और अनिल कपूर को एक्टिंग सिखाने वाला ‘एक्टिंग गुरु’, शोक में डूबा बॉलीवुड

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म जगत में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों को एक्टिंग का ककहरा सिखाने वाले एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे।

रोशन के बेटे रोहित तनेजा ने शनिवार सुबह बताया, “मेरे पिता का शुक्रवार रात 9.30 बजे नींद में ही निधन हो गया। वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।” रोशन के परिवार में पत्नी मीथिका और दो बेटे रोहित और राहुल हैं। सांताक्रूज वेस्ट के विद्युत शवदाहगृह में शाम को 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

वह कलाकारों को 1960 के दशक से अभिनय के गुर सिखाते चले आ रहे थे। उनकी शुरुआत एफटीआईआई, पुणे से हुई थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई में रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग की नींव रखी थी।

शबाना ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, “बीती रात को रोशन तनेजा के निधन की बुरी खबर मिली। वह एफटीआईआई में मेरे गुरु और इकलौते ऐसे इंसान थे, जिनके मैं पैर छूती थी।” अभिनेता राकेश बेदी ने लिखा, “मेरे लिए बेहद दुखद दिन। मेरे गुरु रोशन तनेजा का कल देहांत हो गया। मेरे करियर को बनाने के लिए उनका एहसानमंद हूं।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH