Uttar Pradesh

यूपी के आजमगढ़ में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षु पायलट की मौत

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। ग्रामीणों ने एक तेज धमाके की आवाज़ सुनी जिसके बाद वो घटनास्थल की ओर भागे। वहां एक ओर पायलट का शव पड़ा हुआ था जबकि उसके बगल में में हेलीकाप्टर का मलबा था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जबकि दो अन्य पैराशूट की मदद से हेलीकॉप्टर से कूद गए।

मृतक की पहचान प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन के रूप में हुई है। अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने अमेठी के फुर्सतगंज एयरफील्ड स्थित एक पायलट प्रशिक्षण संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर अकादमी का था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH