Top NewsUttar Pradesh

हाथरस कांड में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी और पीड़िता के भाई के नंबर पर हुई सैकड़ों बार बात

लखनऊ। हाथरस मामले को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि पीड़िता के भाई और मुख्य आरोपी संदीप दोनों एक दूसरे के फोन के जरिए अक्सर बातचीत करते थे। सबसे बड़ी बात ये बातचीत घंटों होती थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी संदीप और पीड़िता के परिवार के एक नंबर के बीच बातचीत होती थी। नंबर पीड़िता के बड़े भाई के नाम पर रजिस्टर है। हालांकि जब पीड़िता के भाई से इस बारे में बात की गई तो उसने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि पीड़िता और आरोपी संदीप छुपकर एक दूसरे को फोन करते थे।

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि संदीप को पीड़िता के भाई के नाम से एक नंबर से नियमित कॉल आए। पीड़िता के भाई के नंबर 989xxxxx और संदीप के 76186xxxxx के बीच 13 अक्टूबर, 2019 से टेलीफोनिक बातचीत शुरू हुई। अधिकांश कॉल चंदपा क्षेत्र में स्थित और सेल टॉवरों से किए गए थे, जो पीड़िता के गांव बूलगढ़ी से बमुश्किल 2 किमी दूर थे।

पुलिस के मुताबिक, कॉल रिकॉर्ड बताते हैं कि दो फोन नंबरों के बीच 62 कॉल आउटगोइंग और 42 इनकमिंग समेत कुल कॉल 104 थे। पुलिस के अनुसार, कॉल रेकॉर्ड से पता चलता है कि पीड़िता का परिवार और मुख्य आरोपी लगातार संपर्क में थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH