Top Newsलखनऊ

नोटबंदी से सरकार के काम रुक गए हैं : अखिलेश

cm-akhilesh-06-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा, नोटबंदी हमारे और देश के खिलाफ साजिश है। इससे सरकार के काम रुक गए हैं।
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब अखिलेश ने नोटबंदी विषय पर कहा कि लोगों की समस्या इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि 50 दिन का वक्त मांगने वाले लोग अब जनता से 50 दिन और मांग रहे हैं। लेकिन नोटबंदी से जो समस्याएं आई हैं, उन्हें दूर होने में करीब एक साल लग जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को दुख देने वाली इस केंद्र सरकार के खिलाफ लोग वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद सपा की बहुमत की सरकार बनेगी। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि सपा चुनाव के बाद बहुमत में आएगी। किसी पार्टी से गठबंधन होने पर 300 के करीब सीटें भी आ सकती हैं। कानपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए माफिया अतीक अहमद के प्रचार में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो बुलाएगा उसका प्रचार करने जाएंगे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar