NationalTop News

डराने वाली है दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, शनिवार को हुई रिकार्ड मौतें

नई दिल्ली। जहां देशभर में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह कोरोना की तीसरी लहर और उसका पीक आ चुका है। वहीं सरकार यह भी मान रही है कि अब दिल्ली में कोरोना के मामले और नहीं बढ़ने चाहिए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। हालांकि हम जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे।

जैन ने कहा, ‘दिल्ली में कोविड-19 का तीसरा दौर चरम पर है। मामलों की संख्या से प्रतीत होता है कि यह अब तक का सबसे बुरा दौर है लेकिन जल्द ही मामलों में कमी आनी शुरू हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि मामलों में वृद्धि की वजह तेजी से जांच किया जाना और संक्रमितों का पता लगाना है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही मामलों में तेज वृद्धि का एक प्रमुख कारण है। जैन ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे मास्क नहीं पहनेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा। वे गलत सोच रहे हैं। जब तक कोविड-19 रोधी टीका तैयार नहीं हो जाता, तब तक मास्क ही एकमात्र दवा है।

बता दें कि दिल्ली में शनिवार कोरोना वायरस से मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस से 79 लोगों की मौत हुई। पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 0.85 प्रतिशत दर्ज किया गया है। जबकि कुल मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस कुल 6912 मरीजों की मौत हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH