International

कार नहीं रोकी पुलिस वालों ने की छात्र की हत्या, मारीं 7 गोलियां

इस्लामाबाद| पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस वालों ने एक छात्र की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने इनके कहने पर अपनी कार नहीं रोकी। छात्र को पुलिस वालों ने करीब सात गोलियां मारीं। इस घटना से पाकिस्तानी जनता में रोष है। लोग इन पुलिस वालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

उस्मा नदीम सत्ती, जो सेक्टर एच-11 इस्लामाबाद में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनयूएसटी) में अपने चचेरे भाई को छोड़ने के बाद घर जा रहा था, को आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के कम से कम पांच कर्मियों द्वारा रोका गया। उसने कथित तौर पर कार को नहीं रोका, जिसके बाद एटीएस के जवानों ने कार को गोलियों से छलनी कर दिया।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के एक प्रवक्ता ने कहा, “कम से कम सात गोलियां सिर और सीने सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगीं।” इस घटना से गुस्साये सत्ती के परिवार के सदस्यों ने मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। कार पर 22 गोली चलाने वाले सभी पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 302/34, 14 बी, 149 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृत छात्र की बेगुनाही की पुष्टि हो गई है, यह पांचों पुलिस अधिकारियों की गलती है, क्योंकि उन्होंने कार रोकने केअन्य विकल्पों पर गौर नहीं किया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH