GadgetsScience & Tech.

टेक्नो इंडिया ने भारत में लॉच किए दो नए स्मार्टफोन, जाने कीमत

दिल्लीः स्मार्टफोन सेक्टर में हर दिन नए-नए फोन आते रहते है और हर कंपनी अपने आपको दूसरे से बेहतर बनाने में जुटी हुई है। जिसके चलते टेक्नो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिनमें TECNO CAMON 17 Pro और TECNO CAMON 17 शामिल हैं। TECNO CAMON 17 सीरीज के इन फोन में अल्ट्रा नाइट लेंस दिया गया है जिसके साथ TAIVOS टेक्नोलॉजी है। इसके अलावा फोन में पॉपअप सेल्फी कैमरा है जिसके साथ ऑटो आई फोकस का सपोर्ट है।

TECNO CAMON 17 Pro और TECNO CAMON 17 की कीमत
इन दोनों फोन की बिक्री 26 जुलाई से अमेजन पर प्राइम डे सेल में होगी। TECNO CAMON 17 Pro की कीमत 16,999 रुपये है। इसके साथ सभी ग्राहकों को 1,999 रुपये कीमत वाला TECNO Buds1 फ्री में मिलेगा। वहीं TECNO CAMON 17 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।

TECNO CAMON 17 Pro की स्पेसिफिकेशन
CAMON 17 Pro में  इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित HiO7.6 है। फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.5 फीसदी है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 8 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकेंगे। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है।

TECNO CAMON 17 Pro का कैमरा
इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप  है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बोकेह और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Tecno Camon 17 Pro की बैटरी
इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जर को लेकर दावा है कि 83 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर है।

 

 

=>
=>
loading...