NationalTop Newsमुख्य समाचार

चीन नहीं आ रहा अपनी हरकतों से बाज, पूर्वी लद्दाख के पास कर रहा अवैध निर्माण

लखनऊः चीन हमेशा से ही भारत के लिए एक खतरा रहा है। जब भी ठंड का मौसम नजदीक आता है, वैसे ही चीन अपनी अवैध गतिविधियों  को अंजाम देने में जुट जाता है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख के पास अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख के पास अवैध हाईवे का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके साथ चीन ने वहां के आसपास के इलाके में अपनी सैन्य मौजूदगी भी बढ़ा दी है। हालांकि, इससे पहले दोनों देशों के बीच हाल ही में हुई बातचीत के दौरान भी भारतीय पक्ष ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के आसपास चीनी सैनिकों के निर्माण पर चिंता व्यक्त की थी।

सूत्रों ने कहा कि भारत सरकार चीन की इस हरकत से चिंतित नजर आया क्योंकि चीनी सेना नए राजमार्गों का निर्माण कर रही थी। इसके अलावा वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास नई बस्तियों के निर्माण के साथ मिसाइल रेजिमेंट और सहित भारी हथियार तैनात कर रही थी।

काशगर, गर गुनसा और होतान के आसपास बढ़ी चीनी सेना की मौजूदगी
सूत्रों ने कहा कि भारतीय सैन्य बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करना महत्वपूर्ण है क्योंकि चीनी सेना काशगर, गर गुनसा और होतान में मुख्य ठिकानों के अलावा राजमार्गों को चौड़ा कर रहे हैं और नई हवाई पट्टी का निर्माण कर रहे हैं।सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना द्वारा एक बड़ा चौड़ा राजमार्ग भी बनाया जा रहा है जो पश्चिमी क्षेत्र को एलएसी में चीनी सैन्य ठिकानों से जोड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना ने अपनी वायु सेना और सेना के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित किया है ताकि वे अमेरिकियों और अन्य उपग्रहों की तुलना में गहरे क्षेत्रों में छिप सकें। सूत्रों के अनुसार तिब्बतियों को भर्ती करने और मुख्य सैनिकों के साथ सीमा चौकियों पर ठिकाने स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

पिछले साल की सर्दियों की तुलना में चीनी सेना अधिक तैयार
सूत्रों के अनुसार, पिछले साल की सर्दियों की तुलना में चीनी सेना आश्रय और सड़क संचार को लेकर बेहतर रूप से तैयार हो गई है। सूत्रों ने बताया कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के निकट पीएलए नियंत्रित क्षेत्र में रॉकेट और मिसाइल रेजिमेंट तैनात किए गए हैं।

 

=>
=>
loading...