Health

स्पेन: लैग्योनैरिस रोग के प्रकोप ने ली 3 की जान

मैड्रिड । स्पेन में इस सप्ताह के अंत तक लैग्योनैरिस रोग के प्रकोप से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 94 वर्षीय व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। इस व्यक्ति को 26 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस रोग से ग्रसित यह तीसरा व्यक्ति दक्षिणी मैड्रिड के इलाके मंजनरेस का रहने वाला माना जा रहा है। इस रोग का प्रकोप दिसंबर में शुरू हुआ था। इसकी चपेट में अब तक कुल 235 लोग आ चुके हैं, जिनमें अभी तक 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि स्वास्थ्य महकमा इस पर नियंत्रण को लेकर आश्वस्त है। बीते 48 घंटों के भीतर केवल एक नया मामला सामने आया है।

वालेंसिया यूनिवर्सिटी में किए गए परीक्षण के अनुसार, माना जा रहा है कि इस बीमारी की शुरुआत मंजनरेस बस स्टेशन के पास स्थित ओर्नामेंटल फाउंटेन से हुई है। इस फाउंटेन में कम से कम दो लैग्योनैरिस जीवाणु के लक्षण पाए गए हैं और यही लक्षण पीड़ितों में मिले हैं। फिलहाल इसकी जांच जारी है।

=>
=>
loading...