Other News

लो जी, बन गया दो सिर वाला चूहा, मानव सिर की तैयारी

मानव सिर ट्रांसप्लांट की तैयारी, चूहे का सिर ट्रांसप्लांटtwo head rat in china

अब डॉक्‍टरों ने की मानव सिर ट्रांसप्‍लांट की तैयारी

बीजिंग। चीन के डॉक्‍टरों ने चूहे का सिर ट्रांसप्‍लांट करके नया कारनामा कर दिया है। इन डॉक्‍टरों ने एक चूहे के सिर पर दो सिर लगा दिए और यह परीक्षण सफल भी रहा। हालांकि यह चूहा ज्‍यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका। 36 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

मानव सिर ट्रांसप्लांट की तैयारी, चूहे का सिर ट्रांसप्लांट
two head rat in china

हेड ट्रांसप्‍लांट की तैयारी

चिकित्‍सा पद्धति में हुए बदलावों के चलते अब कोई भी इलाज नामुमकिन नहीं रह गया। किडनी से लेकर आंखों के ट्रांसप्‍लांट के बारे में आपने काफी सुना होगा। अब डॉक्‍टरों की टीम ने 2017 के आखिर तक पहले मानव सिर ट्रांसप्‍लांट की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें- चीन प्रथम मालवाहक अंतरिक्ष यान करेगा लांच

इसी के चलते चीन के हार्बिन मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुछ डॉक्‍टरों ने मिलकर चूहे के सिर ट्रांसप्‍लांट का एक्‍सपेरिमेंट किया और वह उसमें सफल भी हुए। चीन के विवादित न्‍यूरोसर्जन सर्जियो केनवारो ने हेड ट्रांसप्‍लांट को लेकर एक रिसर्च की थी।

उनका कहना था कि इस प्रक्रिया में ब्रेन टिश्‍यू को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बस इसी का पता लगाने के लिए एक चूहे पर दो सिर लगाए गए।

एक चूहे पर दो सिर

डॉक्‍टरों की टीम ने इसके लिए तीन चूहों का चिन्‍हित किया। जिसमें कि दो बड़े और एक छोटा चूहा था। छोटे चूहे (डोनर) के सर को एक बड़े (रिसिपिंट) के सर के ऊपर लगाया गया।

जबकि ऑपरेशन के दौरान जब खून की जरूरत पड़ी तो तीसरे चूहे का इस्‍तेमाल किया गया। कई घंटो तक चला यह ऑपरेशन आखिरकार सफल रहा। एक बड़े चूहे के सर पर एक और सर जोड़ दिया गया।

जिस सर को जोड़ा गया था वह जिंदा था और उसने आंखे भी झपकाईं थीं। यह चूहा ज्‍यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका, 36 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

अब मानव सिर ट्रांसप्‍लांट की तैयारी

दुनिया में पहली बार मानव सर का सफल प्रत्यारोपण करने की तैयारी अंतिम चरण में है। अगर कोई तकनीकी समस्याएं नहीं हुईं तो साल 2017 के शुरुआती महीनों में चीन में मानव सर का सफल ट्रांसप्लांट हो सकेगा।

अगर विफल हुए तो कई चिकित्सा विशेषज्ञों और अनुसंधान कर्ताओं जेल जाना पड़ेगा। इसके लिए एक रूसी युवक ने सर को स्वैच्छिक रूप से डोनेट करने का निर्णय लिया है। चीन और इटली के ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ रूस के 31 वर्षीय एक कंप्यूटर वैज्ञानिक वेलेरी स्पिरीदोनोव पर यह प्रयोग करेंगे।

=>
=>
loading...