Uttar Pradesh

अब चार हाथों से फसलों की कटाई कर सकेंगे किसान

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, फसल की कटाई, किसान, स्वचालित हंसिया

जानिए कैसे किसान समय बचाकर चार हाथों से कर सकते हैं कटाई

लखनऊ। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक नई खोज की है जिसने किसानों को बड़ी मदद दी है। हवा में और पानी के भीतर काम करने में सक्षम ड्रोन और ऐसा स्वचालित हंसिया विकसित किया है, जिससे किसानों को फसलों की कटाई में बहुत मदद मिल सकती है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, फसल की कटाई, किसान, स्वचालित हंसियाइस स्वचालित हंसिया के जरिए किसान दोगुने गति से फसलों की कटाई कर सकते हैं। इस तरह किसान दो नहीं, चार हाथ से काम कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में प्राणी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संदीप कुमार मल्होत्रा ने बताया, ”दो छात्रों ने अपने जेब खर्च से पैसे जुटाकर ये नये उपकरण ईजाद किये हैं। हमने तो केवल उन्हें मार्गदर्शन दिया और जरूरी चीजें मुहैया कराने में मदद की।”

बीए के छात्र मोहित सेंगर ने तीन अलग अलग तरह के स्वचालित हंसिया विकसित किए हैं जो बैटरी से भी चल सकते हैं और इनसे लगभग हर तरह के फसलों की कटाई की जा सकती है। मोहित ने भी जेब खर्च के पैसे से यह हंसिया विकसित किया है जिसके लिए उन्हें डिजाइन के मुताबिक ब्लेड तैयार करवाने में काफी संघर्ष करना पड़ा है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal