National

अब अच्छी और सस्ती दवाओं के लिए स्टेशन पर नहीं भटकेंगे यात्री

सुरेश प्रभु, भारतीय रेल मंत्री, रेलवे सुविधा, Mission Retro-Fitment

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया ऐलान, यात्रियों को मिलेंगी अच्छी और सस्ती दवाएं

नई दिल्ली। स्टेशनों पर यात्रियों को दवा खरीदने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। रेलवे देश भर में अपने परिसरों में जन औषधि केंद्रों को खोलने की अनुमति देगा जिससे यात्रियों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत सस्ती दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।सुरेश प्रभु, भारतीय रेल मंत्री, रेलवे सुविधा, Mission Retro-Fitmentअभियान की शुरुआत सरकार ने लोगों को कम दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए की हैं। ये दवाएं औषधि केंद्रों के माध्यम से बेची जानी हैं। रेलवे औषधि विभाग के साथ समझौता कर रेल परिसरों में दुकानें खोलेगा।

वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कहना है कि रेलवे स्टेशन, दवा दुकानों और हर जगह जन औषधि केंद्र बनाए जाएंगे। प्लेटफॉर्म और अन्य रेल परिसरों में दवा दुकान खोलने के तौर तरीके पर काम किया जा रहा है।

सुरेश प्रभु ने गुरुवार को ही अपनी महत्वाकांक्षी योजना मिशन रेट्रो फिटमेंट प्रॉजेक्ट (Mission Retro-Fitment) लॉन्च की है। उन्होंने आम जनता की रेल यात्रा को और सुखद बनाने के लिए इस मेगा प्रॉजेक्ट को लॉन्च किया है। इसके तहत करीब 40 हजार पुराने कोचों का कायाकल्प किया जाएगा।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal