Business

रिलायंस निप्पोन लाइफ की प्रीमियम आय में आठ फीसदी का इजाफा

रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रिलायंस निप्पोन लाइफ, रिलायंस निप्पोन लाइफ की प्रीमियम आय में आठ फीसदी का इजाफाreliance nippon life

रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है रिलायंस निप्पोन लाइफ

मुंबई| निजी जीवन बीमा कंपनी रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की प्रीमियम आय में चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रिलायंस निप्पोन लाइफ, रिलायंस निप्पोन लाइफ की प्रीमियम आय में आठ फीसदी का इजाफा
reliance nippon life

कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 30 जून को खत्म हुई तिमाही में प्रीमियम से कुल 700 करोड़ रुपये की कमाई की है।

रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रिलायंस निप्पोन लाइफ के बीमा कारोबार (पर्सिटेंसी) में 6 फीसदी की इजाफा हुआ और यह 66 फीसदी रही। कंपनी के प्रबंधन वाली परिसंपत्तियों (एयूएम) में सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 17,400 रुपये रही।

यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो का स्मार्टफोन लांच, कीमत कुछ भी नहीं

रिलायंस निप्पोन लाइफ के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष वोहरा के हवाले से बताया गया, “हम मजबूती से दुबारा उभर रहे हैं और सभी व्यापार में स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जोकि एक मजबूत रणनीति और मजबूत निष्पदान क्षमताओं का नतीजा है।” वोहरा ने कहा, “इस साल हमारा फोकस लाभदायक और टिकाऊ विकास अभियान को जारी रखना है।”

=>
=>
loading...