Uncategorized

छग: 15 अगस्त पर नक्सलियों के इरादों पर सीआरपीएफ ने फेरा पानी

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस, सीआरपीएफ, महुआपाट , डोढ़ा नाला, छत्तीसगढ़, विस्फोटक

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रहीं वहीं नक्सलियों ने उसमें खलल डालने की पूरी कोशिश की। सामरी थाना क्षेत्र के महुआपाट के डोढ़ा नाले के खोह में छिपाकर रखी विस्फोटकों की बड़ी खेप सीआरपीएफ से जवानों ने बरामद किया।

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस, सीआरपीएफ, महुआपाट , डोढ़ा नाला, छत्तीसगढ़, विस्फोटकनक्सलियों की कोशिश उस वक्त धरी की धरी रह गई, जब ये जानकारी पुलिस अधीक्षक डीआर. आचला ने दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ये बरामदगी संयुक्त बल की टीम ने किया। पुलिस और सीआरपीएफ की 62 वीं बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे।

संयुक्त बल की ये टीम जब सामरी थाना क्षेत्र के सबाग से चार किलोमीटर पहले ही महुआपाट डोढ़ा नाले के खोह के पास पहुंची। उसने वहां काले रंग की पॉलिथेन में छिपाकर रखे 20 नग डेटोनेटर, 1.2 किलोग्राम बारूद, 1 स्विच बैटरी लगा हुआ बरामद कर जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ये विस्फोटक पड़ोसी राज्य झारखंड की एक फैक्टरी से लाया गया लग रहा है। मामले की तहकीकात जारी है।
नाले के पास जंगल में ये विस्फोटक कहां से आया था, क्या ये नक्सली साजिश थी, इसकी जांच चल रही है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal