Health

बाल दिवस पर गूगल मना रहा होल पंचर का जश्न

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 128वीं जयंती को देशभर में बाल दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं गूगल ने होल पंचर के 131 साल पूरा होने पर जश्न मनाने के लिए एक उछलता खेलता डूडल चलाने का निर्णय लिया। गूगल ने कहा, आज हम होल पंचर के 131 साल पूरे होना का जश्न मना रहे हैं। होल पंचर एक सादा, पर जरूरतमंद और जर्मन इंजीनियरिंग की बेहतरीन शिल्पकृति है। जैसा कि आधुनिक कार्यक्षेत्र डिजिटल जगत में समाता जा रहा है, लेकिन यह सदियों पुराना उपकरण आज भी काफी हद तक शानदार और वैसा ही बना हुआ है।

इस फैसले से भारत को सोशल मीडिया उपयोगकर्ता काफी खुश हैं।

एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने पूछा है कि हैशटैग गूगल हैशटैग डूडल होल पंचर की 131वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दे रहा है और हैशटैग चिल्ड्रन डे को भूल गया?

हाल ही में गूगल डूडल ने उर्दू लेखक अब्दुल कवि देसनावी और हिमालयन एक्सपलोरर नैन सिंह रावत को सम्मानित किया था।

होल पंच का आविष्कार एक जर्मन व्यवसायी और आविष्कारक फ्रेडरिक सोनेक्कन ने किया था।

=>
=>
loading...