HealthLifestyle

सिर्फ एक KISS करने से हो सकती है आपको ये गंभीर बीमारी

 

यूटिलिटी डेस्क। ‘किस’ प्यार की वो भाषा है जो शब्दों की मोहताज नहीं है। आप हैरान रह जाएंगे अगर आपसे कहा जाए कि ‘किस’ प्यार की सेहत के लिए ही नहीं आपकी सेहत के लिए भी बेहद ज़रूरी है, लेकिन हालिया हुई एक रिसर्च के मुताबिक़, किस करने से आपको गंभीर बीमारी भी हो सकती है।

किसिंग डिजीज कोे मोनोन्यूक्लिओसिस डिजीज भी कहते हैं जो लार के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। यह साबित हुआ है कि यह बीमारी लार के जरिए, एक दूसरे का झूठा खाने या पानी पीने से भी हो सकती है।

यह डिजीज बॉडी में एपस्टीन-बार वायरस (EBV) फैलने की वजह से होती है। एपस्टीन-बार वायरस (EBV) बॉडी में मोनोन्यूक्लिओसिस इन्फेक्शन फैलाता है। यह इन्फेक्शन लार के जरिए लोगों तक पहुंचता है।

इस वायरस के कारण लिवर प्रॉब्लम, हेपेटाइटिस, जॉइन्डिस या एनिमिया जैसी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं। इसके अलावा लंबे समय तक बुखार रहना, बिना मेहनत किये थकान व कमजोरी, लंबे समय तक सिरदर्द, काफी समय तक गले में दर्द रहना इस बीमारी के संकेत हैं।

=>
=>
loading...