Entertainment

फिल्म ‘पैडमैन’ को अच्छे समर्थन की जरूरत : अक्षय कुमार

मुंबई। विवादों में रही फिल्म पद्मावत जिस पर अभी भी विवाद चल रहा है, बता दें कि पद्मावत को लेकर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट 25 जनवरी से बदलकर 9 फरवरी कर दी है। फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि किसी की राजनीतिक आकांक्षाओं पर ध्यान दिए बिना मैंने अच्छे कार्यों का समर्थन किया जाना चाहिए। ऐक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी, जहां एक उपयोगकर्ता ने कहा था कि अक्षय ‘पैडमैन’ के साथ अपने ‘राजनीतिक संबंधों और आकांक्षाओं को खुलकर जाहिर’ कर रहे हैं। फिल्म पीरियड्स की स्वच्छता के विषय पर आधारित है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि, ‘पीरियड्स ‘मासिक धर्म’ की स्वच्छता जैसे एक अच्छे कारण को राजनीतिक संबंधों और आकांक्षाओं पर ध्यान दिए बिना समर्थन की जरूरत है।’ बता दें अक्षय कुमार ने इससे पहले फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में खुले शौच के उन्मूलन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगननाथम की जिंदगी पर आधारित है। मुरुगननाथम तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली एक कम कीमत की मशीन को बनाकर ग्रामीण भारत में माहवारी की स्वच्छता के मामले में एक क्रांति ला दी थी। फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय, मुरुगननाथम का किरदार निभा रहे हैं जबिक राधिका आप्टे उनकी पत्नी का। अभिनेत्री सोनम कपूर भी फिल्म में एक विशेष किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar