18+

बिना सेक्‍स किए आप हो सकती हैं प्रेगनेंट, जानें कैसे

नई दिल्ली। क्या आपने कभी ये भी सुना है कि कोई बिना सेक्स किए ही प्रेगनेंट हो गया हो। आप सोच रही होंगी कि ये भला ये कैसे सम्‍भव है कि बिना किसी सेक्‍सुअल एक्टिविटी के महिला कैसे प्रेगनेंट हो सकती है। लेकिन जरा समझिए हम यहां यह कहना चाहते हैं कि क्‍या आप अनप्रोटेक्‍ट सेक्‍स और दूसरी गतिविधियों से प्रेगनेंट हो सकती है। अगर आप ये पढ़कर अभी भी हंस रही हैं और इस सवाल को मूर्ख मान रही हैं तो आप गलत हैं। हम आपको बताते हैं कि आप बिना वास्‍तविक सेक्‍स किए भी प्रेगनेंट हो सकती हैं। हालांकि इसकी सम्‍भावना बहुत ना के बराबर होती है। यहां इसके पीछे बहुत सारी झूठी बातें हैं। हालांकि अगर आप इस सवाल का जवाब इंटरनेट पर ढूंढती हैं तो आपको इसके उलट ही जवाब मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि यह सम्‍भव नहीं है। जबकि एक्‍सपर्ट की मानें तो ऐसा हो सकता है।

हम आपको ये पांच सिचुएशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप वास्‍तविक सेक्‍स किए बिना प्रेगनेंट हो सकती है।

1 – जब आप ड्राय सेक्‍स करने की कोशिश करते हैं इसमें महिला और पुरुष के जननांग आपस में एक दूसरे को छूते जरुर हैं लेकिन पेनिस्‍ट्रेशन नहीं होता है, इस समय महिला और पुरुष को लगता है कि ये सेफ सेक्‍स का तरीका है लेकिन ये अनसेफ सिचुएशन है।

2 : अगर आप और आपके पार्टनर स्विमिंग पूल में मटरगश्‍ती कर रहे हैं, अचानक से उनका वीर्य रस्‍खलन हो जाएं पानी में ही और अगर आप इस दौरान उनके साथ उन्‍हें रिझाने के साथ उनके साथ मस्‍ती कर रही हैं तो आप इस वजह से आफत मोल ले सकती है।

3 : अगर आप सेक्‍स सेशन से पहले फॉरप्‍ले सेशन को काफी स्‍टमी और हॉट बनाने के लिए सेक्‍स टॉय का इस्‍तेमाल करते हैं अगर इसमें आपके पार्टनर का सीमेन लग जाता है और वो हाथ धोना भूल जाता है और अगर वो आपके वजाइना को टच ‘छूता’ है तो इससे भी आप प्रेगनेंट हो सकती हैं।

4 : अगर आप असुरक्षित एनल सेक्‍स करते हैं और कहीं न कहीं से अगर आपके पार्टनर का सीमन बाहर निकलकर आपके वजाइना या वुल्‍वा तक आ जाता है तो आपके प्रेगनेंट होने की सम्‍भावनाएं बढ़ जाती हैं।

5 : अगर आप अपने पार्टनर के सीमन को हाथ लगा लें और फिर आपकी अंगुलिया अगर आपके वजाइना को छू लें तब भी आप कम सम्‍भावनाएं रहते हुए भी एक्‍सीडेंटली प्रेगनेंट हो सकती हैं।

तो अब तो आपको विश्वास हो गया होगा कि बिना सेक्स किए ही इन तरीकों से आप प्रेगनेंट हो सकती हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar