मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड के उन एक्टर्स के लिए मिसाल पेश की है जो चंद पैसों के लिए तंबाकू और शराब के विज्ञापन करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। अल्लू अर्जुन ने एक शराब कंपनी का विज्ञापन करने से साफ इंकार कर दिया। चंद सेकंड के इस विज्ञापन के लिए अल्लू अर्जुन को 10 करोड़ की फीस ऑफर की गई थी।
फिल्म कॉलमनिस्ट मनोबाला विजयबालन ने जानकारी दी कि अल्लू अर्जुन ने शराब कंपनी का 10 करोड़ का ऑफर मना कर दिया। वह एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में अपनी छवि को बनाए रखना चाहते हैं। अभिनेता ने अवैध और हानिकारक दवाओं के प्रचार से इनकार किया। उन्होंने कुछ और कंपनियों का समर्थन करने इनकार कर दिया।
मनोबाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वह फिलहाल ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 7.5 करोड़ चार्ज करते हैं। अपने सिद्धांतों का पालन करने के लिए स्टार को बधाई।‘