अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन डिएगो उपनगर के रिहायशी इलाके में एक विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, भारतीय मूल के कार्डियोलॉजिस्ट समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा जिस मकान पर विमान गिरा उसके आसपास के करीब 10 घरों में आग लग गई। वहीं दूसरी ओर एक ट्रक समेत कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। घटना के बाद रिहायशी इलाके में चीख पुकार मच गई। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही हालात को काबू में ले लिया।
घटना के बाद इलाके में मची अफरा तफरी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। थोड़ी देर बाद मकानों से धुएं निकलने लगे और कुछ मकानों से आग की तेज लपटें बाहर आ रही थी। चारों ओर चीख पुकारें मची थीं। जिस मकान में आग लगी थी, उसके अंदर कुछ लोग फंसे हुए थे। एक लड़की खिड़की पर चढ़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही सैन डिएगो के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। डिप्टी फायर चीफ जस्टिन मत्सुशिता ने कहा कि घटना बहुत ही दर्दनाक थी। पार्सल ट्रक में बैठा एक शख्स जिंदा जल गया। पार्सल कंपनी ने कहा, “हम अपने कर्मचारी के खोने से दुखी हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
भारतीय मूल के डॉक्टर का था निजी विमान
हादसे के बाद वाईआरएमसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भरत मागू ने कहा, “स्थानीय हृदय रोग विशेषज्ञ सुगाता दास के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन में वरिष्ठ हृदय विशेषज्ञ सुगाता दास मौजूद थे या नहीं।