HealthNationalTop Newsमुख्य समाचार

2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवाक्सिन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी, जल्द केंद्र सरकार देगी दिशानिर्देश

दिल्लीः भारत के लिए एक बड़ी रहात की ख़बर सामने आ  रही है। जहां पर ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने 2 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवाक्सिन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। लंबे समय से छोटे बच्चों के माता-पिता उनके लिए परेशान होते दिखाई दे रहे थे।

जिसके चलते सरकार भी स्कूलों को सुचारू रूप से चलने में असमर्थ दिखाई  दे रही थी। अब कोवाक्सिन देश की ऐसी पहली वैक्सीन बन चुकी है, जिसे बच्चों पर आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है।   इस मंजूरी के बाद दो से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से दिशानिर्देश भी जारी कर दिए जांएगे।

लंबे ट्रायल के बाद मिली मंजूरी 
बच्चों पर टीकाकरण की मंजूरी से पहले कोवाक्सिन को लंबे ट्रायल से गुजरना पड़ा था। भारत बायोटेक ने 18 से कम आयु के बच्चों पर तीन चरणों में ट्रायल पूरा किया था। सितंबर में दूसरे व तीसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया गया था। इसके बाद भारत बायोटेक की कोवाक्सिन को मंजूरी दे दी गई है।

बड़ों की तरह बच्चों को भी लगेंगे दो टीके 
बड़ों की तरह बच्चों के लिए भी कोवाक्सिन के दो टीके लगाए जाएंगे। अबतक हुए ट्रायल में कोवाक्सिन का बच्चों पर कोई बुरा असर नहीं हुआ है। क्लीनिकल ट्रायल में यह वैक्सीन 78 प्रतिशत तक असरदार साबित हुई थी। इसके बाद केंद्र की ओर से इस वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।

 

=>
=>
loading...