Top NewsUttar Pradesh

बुलंदशहर : यूपी एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल 20 जून की शाम को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और डकैतों के एक गैंग के बीच जाहंगीराबाद इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की पहचान विनोद गडेरिया के रूप में हुई है, जो कैराना शामली का रहने वाला था। विनोद पर मुजफ्फरनगर में 6 से अधिक डकैती के मामले दर्ज थे और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

जानकारी के मुताबिक, विनोद 2006 से ही अपराध की दुनिया में एक्टिव था और उसके खिलाफ डकैती, हत्या और लूट के 40 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बता दें कि विनोद को साल 2012 में एक मामले में 7 साल की सजा भी हो चुकी है। यूपी एसटीएफ के लिए ये एक बड़ी सफलता है। बता दें कि इससे पहले यूपी के गोरखपुर जिले में हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद मर्डर केस के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल बेलीपार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में रात करीब 11 बजे बांसगांव मुख्य मार्ग पर कुसमौल गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कुसमौल की तरफ एक बाइक सवार आता दिखा। पुलिस को देख बाइक सवार ने फायर कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसके बांए पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH