International

अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जे के बाद तालिबान लगातार कर रहा सेना को मजबूत, उत्तरी क्षेत्र में 420 नए सैनिक तैनात

काबुल। अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद तालिबान सेना को लगातार मजबूत कर रहा है। अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में कुल 420 नए सैनिकों को तैनात किया गया है। रविवार को रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि इन जवानों ने कुंदुज प्रांत में तैनात आर्मी कोर 217 ओमारी में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

बयान में कहा गया कि वे राष्ट्र की सेवा करेंगे और उत्तरी क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।2 दिसंबर को 450 सैनिकों ने अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया और आर्मी कोर अलमांसोरी में स्नातक प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

अगस्त में तालिबान के देश पर कब्जा और सितंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की कार्यवाहक सरकार के गठन के साथ, पूर्व अशरफ गनी प्रशासन के सभी 350,000 सुरक्षा और रक्षा बलों को हटा दिया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH