Regional

महाराष्ट्र के नासिक में मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

मुंबई। महाराष्ट्र में नासिक में एक मुस्लिम धर्मगुरु की गली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

घटना नासिक जिले के येवला कस्बे की है। मृतक का नाम ख्वाजा सैयद चिश्ती और वे स्थानीय लोगों के बीच सूफी बाबा के नाम से मशहूर थे। यह भी बताया गया कि 35 साल के सूफी बाबा अफगानिस्तान से ताल्लुक रखते थे। आरोपियों ने चिश्ती बाबा को येवला कस्बे के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक खुले मैदान में गोली मारी है।

पुलिस ने बताया कि हत्या की वजहों का पता नहीं चला है। हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। हालांकि हमलावरों की एक एसयूवी को जब्त कर लिया गया है लेकिन अभी हमलावर गिरफ्त से बाहर हैं। इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH