InternationalTop Newsमुख्य समाचार

न्यू मैक्सिकोः फिल्म सेट पर अभिनेता एलेक बाल्डविन ने महिला सिनेमैटोग्राफर को मारी गोली, निर्देशक भी घायल

अमेरिकाः न्यू मैक्सिको से एक चौकाने वाली ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म सेट पर शुक्रवार को अमेरिका के मशहूर फिल्म अभिनेता एलेक बाल्डविन ने महिला सिनेमैटोग्राफर को गोली मारी दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली किन कारणों से चलाई गई या चल गई। इसका अभी पता नही चल पाया है। वहीं इस घटना में फिल्म निर्देशक भी घायल बताए  जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सेंटा-फे-फिल्म सेट पर हुई है। बाल्डविन फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे थे। शूटिंग के दौरान बाल्डविन ने प्रॉप गन से गोली चला दी, जिससे मौके पर ही महिला सिनेमैटोग्राफर की मौत हो गई। अभी इस बात का खुलासा नही हुआ है कि यह एक हदसा था या फिर जान-बूझकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना की छानबीन कर रही है और पूरी जांच होने के बाद ही वह किस नतीजे पर निकलेगी।

 

 

 

=>
=>
loading...