EntertainmentNational

सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में एक आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को देहरादून के शिमला बाईपास नया गांव चौकी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हेमकुंड यात्रा में अपने सहयोगियों के साथ निकला था।

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देहरादून पहुंच गए थे। पंजाब की एसटीएफ को सूचना मिली कि आरोपित देहरादून में हैं तो पंजाब की एसटीएफ ने उत्तराखंड की एसटीएफ से संपर्क किया। दोपहर से नयागांव क्षेत्र में नाकेबंदी की गई।

आरोपित शिमला बाईपास रोड से हेमकुंड साहिब की तरफ जा रहे थे तो दोनों राज्यों की पुलिस ने उन्हें रास्ते से गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए नयागांव पुलिस चौकी ले गई। जहां उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद गिरफ्तार किए गए आरोपितों को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है।

वहीं, इस हत्याकांड पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) की हत्या के जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। इसके अलावा भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम करने के फैसले की भी जांच के आदेश दिए हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH