लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं, इसको देखते हुए योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को घटाकर केवल एक दिन कर दिया है। पहले लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लगता था, अब केवल ये रविवार को रहेगा।
इससे पहले सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को और बेहतर करने हेतु ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ की नीति के अनुरूप प्रबंध करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटे में हुई 2,39,909 कोविड सैंपल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है।
इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।