Regional

नालंदा में ICU में घुसा पानी, ऊपर मरीज और नीचे तैर रही हैं मछलियां

नालंदा

पटना। बिहार के नालंदा में नीतीश कुमार का विकास पानी में तैरते हुए नजर आ रहा हैं। यहां अस्पताल के आईसीयू में बारिश का गंदा पानी घुस गया है। ऐसे में अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को अस्पताल से डर लगने लगा है। बदइंतजामी के लिए मशहूर नालंदा का यह अस्पताल 100 एकड़ में फैला है और इसमें 750 बेड हैं।

नालंदा

नालंदा मेडिलक कॉलेज की तस्वीरें परेशान करने वाली हैं

नालंदा

एक तरफ जहां बारिश से आधा देश परेशान है, वहीं नालंदा मेडिलक कॉलेज की तस्वीरें परेशान करने वाली हैं। पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी में सबकुछ तैर रहा है और मरीज बेड पर लेटे हैं। यही नहीं, पानी में मछलियां तैर रही हैं। ऐसे में मरीजों कों अस्पताल से ही खतरा लगने लगा है।

डॉक्टर इसी पानी के बीच मरीजों का इलाज करने पर मजबूर

अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर पर मरीज लेटे हुए हैं और नीचे घुटने भर पानी भरा हुआ है। डॉक्टर इसी पानी के बीच मरीजों का इलाज करने पर मजबूर हैं। आईसीयू में भी पानी भरा हुआ है। गौर हो कि आईसीयू में वहीं मरीज आते हैं जिनकी स्थिति बेहद गंभीर होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब अस्पताल ही बीमार है तो मरीज कैसे स्वस्थ्य हो सकते हैं।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique