InternationalOther Newsमुख्य समाचार

रूसी महिला से शादी पड़ी इस राजा को भारी, गवाई अपनी ग…

वो कहते हैं न इश्क़ और मुश्क में सब जायज़ है, ऐसा कुछ देखने को हमे मिला है जहाँ मलेशिया के राजा ने ऐतिहासिक कदम के तहत पद त्याग करने के बाद गुरुवार को नए राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह की नियुक्ति की। आपको बता दें मलेशिया के राजा ने सुल्तान मोहम्मद पंचम ने पूर्व मिस मॉस्को से शादी करने के बाद अपना पद त्याग दिया था।खेल प्रेमी सुल्तान ने नीले रंग की पारंपरिक पोशाक पहनकर कुआलालम्पुर में राष्ट्रीय महल में पद की शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद तथा सैकड़ों मेहमान समारोह में शामिल हुए। राजा के तौर पर शपथ लेने से पहले मध्य पहांग प्रांत के औपचारिक शासक 59 वर्षीय सुल्तान का राष्ट्रीय संसद में स्वागत किया गया।सुल्तान मोहम्मद पंचम ने पद संभालने के दो साल बाद ही इस महीने पद त्याग कर दिया था। तब खबरें आई थी कि उन्होंने पूर्व मिस मॉस्को संग शादी रचा ली है। हलाकि सुल्तान ने पद छोड़ने की आधिकारिक वजह नहीं बताई, लेकिन ऐसा पहली बार है जब किसी राजा ने मुस्लिम बहुल देश में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही पद छोड़ दिया हो।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava