International

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण विफल

वाशिंगटन | उत्तर कोरिया द्वारा रविवार को मिसाइल का परीक्षण करने का प्रयास विफल हो गया है। अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार चैनल सीएनएनएन के मुताबिक, उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन द्वारा शनिवार को सैन्य परेड में नई मिसाइलों और आयुधों का प्रदर्शन करने के अगले दिन इस मिसाइल का परीक्षण करने की कोशिश की गई, जो नाकाम साबित हुई।

एक दक्षिण कोरियाई रक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उत्तर कोरिया के बंदरगाह शहर सिन्पो में यह परीक्षण करने की कोशिश की गई। इसी जगह पर इस महीने की शुरुआत में एक बैलिस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया गया था, जिसका लक्ष्य जापान सागर में था, जिसा पूर्वी सागर के रूप में भी जाना जाता है।

अमेरिकी सेना के पैसिफिक कमांड ने कहा कि उसे रविवार रात को मिसाइल परीक्षण के बारे में पता चला और बताया कि मिसाइल परीक्षण उड़ान भरने के ठीक बाद विस्फोट कर गया। सीएनएन ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से अभी तक मिसाइल परीक्षण के प्रयास की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही उत्तर कोरियाई प्रायद्वीप के पास समुद्र में परमाणु वाहक पोत ‘यूएसएस कार्ल विंसन’ और अन्य युद्ध पोतों की तैनाती की है, जिसके बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस इस सप्ताहांत एशियाई देशों के दौरे पर जाएंगे। वह सियोल (दक्षिण कोरिया), जकार्ता (इंडोनेशिया), टोक्यो (जापान) और सिडनी (आस्ट्रेलिया) का दौरा करेंगे।

=>
=>
loading...