Jobs & CareerTop News

CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, cbseresults.nic.in पर देखें रेजल्ट

सीबीएसई रिजल्ट, दसवीं रिजल्ट, Central Board of Secondary Education, CBSE result, cbse 10th resultCBSE-10th-Result-2017

इस बार देर से घोषित हुए है CBSE के रेजल्‍ट

नई दिल्‍ली। Central Board of Secondary Education (CBSE) के 10वीं के नतीजे आ गए हैं। CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त करीब 16,000 स्कूलों के 16, 67, 573 विद्यार्थी इस साल 10वीं की परीक्षा में बैठे थे।

सीबीएसई रिजल्ट, दसवीं रिजल्ट, Central Board of Secondary Education, CBSE result, cbse 10th result
CBSE-10th-Result-2017

इस बार कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने की वजह से और मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर हुए विवाद के चलते परिणाम कुछ देर से आए हैं। पांच क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए गए। इनमें इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम शामिल है।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई का बारहवीं का रिजल्ट घोषित, रक्षा गोपाल ने किया टॉप

result.nic.in, cbseresults.nic.in , cbse.nic.in पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, सर्च इंजन www.bing.com में भी रिजल्ट देखा जा सकता है। सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को ऑटोमेटिक तरीके से पूरे स्कूल का रिजल्ट उनकी ईमेल आईडी में मिल जाएगा।

10वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे। 12वीं का रिजल्ट 28 मई को आ चुका है। इस बार रिजल्ट में 1.03 प्रतिशत गिरावट आई है।

CBSE 10वीं की परीक्षा में पिछले साल 96.36% लड़कियां और 96.11% लड़के पास हुए थे। 2016 में पास पर्सेंटेज 96.21 रहा था। वहीं 2015 में यह 97.32% था। 2016 में इस परीक्षा में कुल 14 लाख 91 हजार 293 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट पिछले साल सबसे अच्छा रहा था।

ऐसे निकालें CGPA

– मार्कशीट में GPA (ग्रेड पॉइंट एवरेज) और CGPA दिया होता है। इस तरह करें इसे क्रॉस चेक – पांचों सब्जेक्ट के GPA का टोटल करें और उसमें नंबर ऑफ सब्जेट्स, यानि पांच से डिवाइड करें। इस तरह आपको CPGA (कम्युलेटिव ग्रेड प्वॉइंट एवरेज) मिल जाएगा।

=>
=>
loading...