Health

सफेद बालों का कनेक्शन है दिल से, जानिए कैसे?

कम उम्र में सफेद बाल, दिल की बीमारी, सेहत खबर, काहिरा यूनिवर्सिटी

कम उम्र में बालों का सफेद होना दिल की कमजोरी का संकेत

लखनऊ। उम्र से पहले ही बालों का सफेद होना है तो आम बात लेकिन ये आपकी सेहत के लिए कितना घातक हो सकता है, शायद आपको भी नहीं पता। इस तरह बालों का सफेद होना दिल के बीमार होने का संकेत हो सकता है।कम उम्र में सफेद बाल, दिल की बीमारी, सेहत खबर, काहिरा यूनिवर्सिटीमिस्र की काहिरा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया है कि जिन पुरुषों के बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते हैं, उन्हें दिल की बीमारी की चपेट में आने का खतरा सामान्य पुरुषों के मुकाबले बढ़ जाता है। दरअसल धमनियों की आंतरिक दीवारों पर वसा के जमाव और बालों के सफेद होने की जैविक प्रक्रिया में काफी समानताएं होती हैं।

उम्र बढ़ने के साथ ही दोनों में बढ़ोतरी होती है। बिगड़ा हुआ डीएनए, दाहक तनाव, सूजन, हार्मोन संबंधी परिवर्तन और कार्यशील कोशिकाओं में उम्रदराजी के लक्षण जैसी चीजें इन प्रक्रियाओं में समान रूप से मौजूद रहती हैं।

धमनियों में सख्ती (आर्टरिओस्क्लेरोसिस) का एक चरण ऐसा होता है जिसमें धमनियों की आंतरिक दीवारों पर वसा जमने लगती है। इस चरण को
एथेरोस्केलेरोसिस कहते हैं। इससे धमनियों में सही तरह से खून का संचार नहीं हो पाता है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal